Shrikant Tyagi News: महिला से बदसलूकी करने के आरोप में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी के खिलाफ नोएडा प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि सोमवार सुबह नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के घर पर अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि नोएडा प्रशासन द्वारा श्रीकांत के खिलाफ की गई कार्रवाई से सोसायटी के लोग खुश नजर आए. सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “हम सीएम (योगी आदित्यनाथ) और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ द्वारा इस कार्रवाई से खुश हैं. हम श्रीकांत के अवैध निर्माण और रवैये से परेशान थे.”
इस मामले पर डिप्टी सीएम पाठक ने दी प्रतिक्रिया
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को दिए गए बयान में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “सीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है, हम आरोपियों को मुक्त नहीं होने देंगे. कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.”
UP Samachar: इससे पहले इस मामले में यूपी तक से खास बातचीत में नोएडा के पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने कई अहम जानकारी साझा की थीं. पुलिस कमिश्नर के बताया कि आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
‘श्रीकांत त्यागी की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाई है?’ इस सवाल के जवाब में कमिश्नर ने कहा, “गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीकांत लगातार लोकेशन बदल रहा है. उसे पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस की टीम लगातार रेड कर रही हैं.”
वहीं, पुलिस कमिश्नर ने हमें बताया कि जिस महिला के साथ त्यागी ने बदसलूकी की थी, उनके परिवार की सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि कमिश्नर ने रविवार रात को पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की. इस दौरान बीजेपी विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ-साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी पर सोसायटी में जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगने के बाद एक महिला से उसने बदसलूकी की. महिला को न सिर्फ अश्लील गालियां दी बल्कि उसे धक्का भी मारा. ये नजारा सोसायटी के ही किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया. फिलहाल, त्यागी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है.
नोएडा में क्या फिर पैर पसार रहा है COVID-19? बीते 24 घंटे में मिले इतने मामले
ADVERTISEMENT