‘मौसम की तरह यूपी में माफिया भी ठंडे हो गए…’ नोएडा में CM योगी ने कह दी बड़ी बात

यूपी तक

25 Jun 2023 (अपडेटेड: 25 Jun 2023, 07:52 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर के लिए 1718 करोड़ की 124 योजनाओं की सौगात दी है.…

cm0

cm0

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर के लिए 1718 करोड़ की 124 योजनाओं की सौगात दी है. इसमें सबसे अहम पर्थला गोल चक्कर पर बना फ्लाईओवर है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. वहीं सीएम योगी ने नोएडा स्टेडियम में एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने 48 साल पहले देश पर थोपे गए आपात काल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

पहले लोग नोएडा नहीं दिल्ली जाते थे – सीएम

नोएडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. इन्हीं उपलब्धियों के दम पर 2024 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पहले लोग नोएडा आने में संकोच करते थे. यहां के बजाय लोग दिल्ली में रहना पसंद करते थे. क्योंकि यहां व्यवस्था अच्छी नहीं थी. पिछले 6 साल में स्थिति काफी बदली है. सीएम योगी ने आगे कहा कि हर भारतवासी जनवरी 2024 का इंतजार कर रहा है, जब अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे.

वहीं रविवार को सीएम योगी के कार्यक्रम के पहले मौसम में बदलाव देखने को मिला. मौसम में हुए बदलाव को लेकर सीएम योगी ने प्रदेश में माफियाओं पर हो रही कार्रवाई पर बड़ी बात कही.  नोएडा में बदले मौसम पर टिप्पणी करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे यहां माफिया ठंडे हो गए, वैसे ही मौसम भी ठंडा हो गया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, ‘इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी. आज जेपी और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कांग्रेस के साथ मिलकर लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे हैं, जबकि जेपी और लोहिया ने लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस से लड़ाई थी. आज कानून व्यवस्था बेहतर होने से लोग नोएडा में निवेश के लिए विदेश से आना चाहते हैं.’

    follow whatsapp