Uttar Prdaesh News: नोएडा में जाम की समस्या किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं. शहर की आबादी जिस तेजी से बढ़ रही है, उसी रफ्तार से अब ट्रैफिक जाम भी बढ़ने लगा है. अगर आपको नोएडा (Noida News) से ग्रेटर नोएडा जाते वक्त जाम का सामना करना पड़ता है, तो इससे आपको जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. नोएडा में बने पर्थला फ्लाईओवर 25 जनू से शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा आ रहे हैं और इसी दौरान इसका लोकार्पण करेंगे.
ADVERTISEMENT
25 जून को खुलेगा पृथला सिग्नेचर ब्रिज
बता दें कि 25 जून को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रिज का फीता काटेंगे. साथ ही नोएडा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिले में तैयारियां शुरू हो गई है, जिसमें सड़कों का रिपेरिंग और रंगाई पुताई शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा दौरे पर कई परियोजना का शिलान्यास करेंगे साथ ही जो परियोजना पूरे हो चुकी हैं, उनका उद्घाटन करेंगे. क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने बताया कि, ’25 जून को मुख्यमंत्री नोएडा में आएंगे. नोएडा में मुख्यमंत्री पृथला सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद नोएडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.’
ब्रिज के खुलने सा मिलेगी राहत
वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पार्टी के स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधियों ने तैयारिया शुरू कर दी है. वही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नोएडा स्टेडियम से दीवारों की रंगाई पुताई शुरू हो गई है. बता दें कि 550 करोड़ की लागत से बना सेक्टर 121 स्तिथ पृथला सिग्नेचर ब्रिज बहुत दिनों बनकर तैयार है लेकिन आम जनता के लिए अभी तक ब्रिज को नही खोला गया है. परेशान लोगों ने खुद ही ब्रिज खोलकर आवागमन शुरू कर दिया था. हालांकि प्राधिकरण ने दोबारा ब्रिज को बंद करवा दिया था. ब्रिज के खुलने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से राहत मिलेगी.
ADVERTISEMENT