नोएडा में घर के अंदर चल रही थी ड्रग्स पार्टी! किसी ने शराब की बोतल नीचे फेंकी फिर ये हुआ

भूपेंद्र चौधरी

• 01:36 PM • 10 Aug 2024

Noida News: नोएडा में एक घर के अंदर ड्रग्स और शराब की अवैध पार्टी चल रही थी. किसी ने शराब की बोतल नीचे फेंकी, और फिर यह हुआ

Noida News

Noida News

follow google news

Noida News: नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग सुपरटेक सुपरनोवा में शुक्रवार रात जमकर हंगामा देखने को मिला.आरोप है कि कुछ लड़के-लड़कियां सुपरनोवा में ड्रग्स और रेव पार्टी कर रहे थे. शोर से परेशान हो कर आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई. बता दें कि यह मामला थाना सेक्टर 126 इलाके का है. 

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरटेक सुपरनोवा के रहवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि सुपरनोवा में कुछ लड़के-लड़कियां पार्टी करने पहुंचे थे. आरोप है कि रेव पार्टी चल रही थी, जिसमें लड़के-लड़कियों द्वारा शराब और ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था. इसी पार्टी के दौरान किसी ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी, जिसके बाद सुपरनोवा के रेसिडेंस इकट्ठा होकर उस फ्लैट में गए. 

 

 

रेसिडेंस के पहुचने के बाद हंगामा शुरू हो गया. सूचना पुलिस को दी गई. रेसिडेंस के मुताबिक, पार्टी के लिए बाकायदा एंट्री फीस रखी हुई थी. सिंगल के लिए 500 रुपये और कपल एंट्री के लिए 800 रुपये तय किए गए थे. वॉट्सऐप मैसेज के जरिए इनविटेशन भेजा गया था. पुलिस ने सभी लड़के-लड़कियों से पूछताछ की है. फ्लैट से कई शराब की बोतल भी बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

    follow whatsapp