गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसके किराए के मकान से मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, आशंका है कि महिला की हत्या की गई है क्योंकि उसके गले पर चोट के निशान हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने वाली सुषमा देवी नामक महिला का शव उसके कमरे में पड़ा है.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि महिला अपने पति के साथ दो दिन पहले ही यहां रहने आई थी. घटना के बाद से पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
चंदर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
मानवता शर्मसार! गौतमबुद्ध नगर के प्ले स्कूल में तीन साल की बच्ची का ‘यौन शोषण’, मामला दर्ज
ADVERTISEMENT