Greater Noida News: नोएडा समेत ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसायटियों से कुत्तों को लेकर आए दिन बवाल की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें लिफ्ट में एक कुत्ते को ले जाने को लेकर युवक और महिला के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस दौरान कुत्ते के मालिक द्वारा बहस और हंगामा करने पर एक महिला ने उसका वीडियो बना लिया. महिला ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी 7th एवेन्यू की है. जहां पर सोमवार शाम को एक युवक अपने कुत्ते को घुमाने के बाद वापस अपने फ्लैट पर ले जा रहा था. जब वह युवक अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचा. उस लिफ्ट में पहले से ही एक छोटा बच्चा मौजूद था, जो कुत्ते को देखकर डर गया. इसके बाद मौके पर मौजूद गार्ड ने उस युवक से कुत्ते को दूसरी लिफ्ट से ले जाने या बाद में ले जाने की बात कही. इस पर युवक भड़क गया और उसने गार्ड के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी. इसी दौरान वहां पर एक महिला भी आ गई और वह पूरे प्रकरण का वीडियो बनाने लगी.
‘बच्चा उतरेगा, मैं कुत्ते को लेकर जाऊंगा’
इस बीच युवक लगातार गार्ड से कह रहा था कि ‘यह बच्चा पहले उतरेगा और मैं अपने कुत्ते को लेकर जाऊंगा.’ इस बीच वीडियो बना रही महिला ने भी बोलना शुरू कर दिया. महिला ने कहा, ‘बच्चा पहले से ही लिफ्ट में मौजूद है और वह कुत्ते की वजह से डर रहा है. इसलिए आप अपने कुत्ते को किसी दूसरी लिफ्ट से ले जाएं, या बाद में चले जाएं.’ मगर युवक नहीं माना और उसने कहा कि ‘बच्चा उतर जाएगा लेकिन मैं कुत्ते को लेकर जाऊंगा.’ इस पर महिला और युवक के बीच जमकर बहसबाजी होनी शुरू हो गई.
इसके बाद महिला ने कहा कि वह इस पूरी घटना का वीडियो बना रही है और इसको शेयर भी करेगी. वीडियो शेयर करने बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है.
पूरी घटना की जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने कहा कि ‘एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ते को लेकर बहसबाजी हो रही है. लेकिन किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई भी लिखित में शिकायत नहीं आई है. अगर किसी की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी.’
ADVERTISEMENT