नोएडा में दबंगों ने छात्रों पर लाठी-डंडों से किया हमला, पुलिस ने की ये कार्रवाई

भूपेंद्र चौधरी

• 08:11 PM • 01 Feb 2024

नोएडा में दबंगों के एक गुट ने छात्रों के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें दो छात्र घायल हो गए. मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है.

noida news

noida news

follow google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में छात्रों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. दबंगों के एक गुट ने छात्रों के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें दो छात्र घायल हो गए. मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है. पुलिस ने मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक लाठी डंडों के साथ गाड़ी सवार दो छात्रों को पिट रहे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एमिटी यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्र सौरभ डबास 30 जनवरी की शाम चार बजे वह अपने दोस्त युग डागर के साथ अपनी गाड़ी लेकर खाना खाने जा रहा था, जैसे ही वो एशियन लॉ कॉलेज के गेट के पास पहुंचे तभी कुछ लड़के हाथों में डंडा लिए उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उसके बाद उनके सिर पर डंडे से वार कर दिया. 

पीड़ितों का आरोप है कि दबंग युवकों ने उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला किया था. इस दौरान एक व्यक्ति ने पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले के थाना सेक्टर 126 के एसीपी रजनीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की घटना दो दिन पुराना है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर  मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. दों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मौके पर शांति है.
 

    follow whatsapp