Noida News: हाल ही में नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. नोएडा की एक आलीशान सोसाइटी के एक अपार्टमेंट से 20 वर्षीय घरेलू सहायिका को छुड़ाया गया था. आरोप है कि यहां उसे कथित रूप से बंधक बनाकर रखा गया और लगभग दो महीने तक मालकिन द्वारा प्रताड़ित किया गया था. अब इस मामले में आरोपी मालकिन का पक्ष सामने आया है और उन्होंने मेड पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में आरोपी शेफाली कौल का पक्ष सामने आया है. यूपी तक से की गई खास बातचीत में आरोपी महिला शेफाली कौल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि, मेड के साथ मारपीट नहीं की गई है. मेड छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान उसे चोट आई है. जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सभी झूठे हैं.
मेड पर लगाया गंभीर आरोप
आरोपी शेफाली कौल ने यूपी तक से बात करते हुए मेड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, मेड ने हमें नींद की गोलियां खिलाने की कोशिश की थी. हमारे पास इसका सीसीटीवी भी है. मेड के पिता ने 50 हजार रुपये का एग्रीमेंट किया था कि 6 महीने तक काम होगा. मगर मेड ने हमारे यहां चोरी करने की कोशिश की थी.
आरोपी शेफाली कौल ने कहा कि, हमने मेड को बंधन नहीं बनाया था. वह यहां बंधक नहीं थी. जहां तक बात है सीसीटीवी की तो मैंने मारपीट नहीं की बल्कि लड़की को खींता है और उसे रोका है, क्योंकि वह भाग रही थी.
पिता ने लगाए थे ये आरोप
आपको बता दें कि, फेस तीन थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी का कौल के साथ छह महीने का अनुबंध था, जो 31 अक्टूबर को खत्म हो गया. पिता ने कहा कि अनुबंध समाप्त होने के बाद उनकी बेटी वहां से काम छोड़ना चाहती थी, लेकिन उसने उसे जाने नहीं दिया. महिला ने उनकी बेटी को अपने घर पर बंधक बना लिया, जहां उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई.
गौरतलब है कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि, मालकिन शेफाली कौल एक वकील हैं और सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहती हैं. इस मामले में कौल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
फेस तीन पुलिस थाने के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) साद मिया खाने ने बताया, “फेस तीन पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज करवाया गया था. मामले की जांच की जा रही है. सबूतों को एकत्र किया जा लरहा है. जांच और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
नोएडा: महिला वकील ने घरेलू सहायिका को बनाया बंधक, पीड़िता के पिता ने सुनाई खौफनाक दास्तान
ADVERTISEMENT