Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) से एक हैरान कर देना वाली खबर सामने आई है, जहां एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी अभी तक किसी पर भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने स्विमिंग पूल को ठेके पर दे रखा था, मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16A फिल्मसिटी स्थित एक निजी स्कूल का है.
ADVERTISEMENT
स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से CA की मौत
दरअसल, थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16A फिल्मसिटी स्थित निजी स्कूल एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में गुरुवार की सुबह एक 33 वर्षीय युवक डूब गया था. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. युवक की पहचान बिहार निवासी निशांत कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल नोएडा में रह रहा था. युवक सीए था और काम करने के लिए ही नोएडा में रहता था. गुरुवार को सुबह करीब 6:30 बजे युवक एपीजे स्कूल के स्विमिंग में नहाने गया था. करीब 4 फ़ीट स्विमिंग पूल में युवक अचानक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने स्विमिंग पूल को ठेके पर दे रखा है और बिना प्रशासन के अनुमति के स्विमिंग पूल का कॉमर्शियल उपयोग कर रहे हैं. जनाकरी मिली है इस हादसे का बाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर ने जिले के कई स्कूलों को नोटिस भेजा है, जो अवैध रूप से बिना अनुमति के स्कूल के स्विमिंग पूल का कॉमर्शियल इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं इस मामले पर एडिशनल डिसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ’22 जून को सेक्टर 16 A स्थित एपीजे स्कूल में 33 वर्षीय निशांत जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा में रह था. उसकी स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. शव जा पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.’
ADVERTISEMENT