नोएडा में यमुना खादर के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बनते नजर आ रहे हैं. कम से कम सेक्टर 135 में बने एक फार्म हाउस पर दिखा नजारा तो कुछ ऐसी ही कहानी कहता नजर आ रहा है. इस फार्म हाउस में गलत गतिविधियों के होने की शिकायत पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो हैरान कर देने वाले नजारे सामने थे. पुलिस ने यहां से दो युवतियों को भी पकड़ा है. पता चला है कि यहां तो मुजरे की भी व्यवस्था की गई थी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 135 के यमुना खादर के डूब में बने एक फार्म हाउस में शुक्रवार देर रात अवैध रूप से शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने छापा मारकर दो महिला समेत कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है. मौके से एक व्यक्ति चकमा देकर फरार भी हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.पुलिस ने यहां से हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू, शराब की बोतलें बरामद की हैं.
क्या है पूरा मामला?
एक्सप्रेसवे थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 135 यमुना खादर में बने एक फार्म हाउस राजमहल में कुछ लोगों द्वारा शराब पार्टी और मुजरा का आयोजन किया गया है. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम ने राजमहल फार्म हाउस पर छापा मारा. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो फार्म हाउस पर शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को मौके पर से हिरासत में ले लिया. सभी लोग शराब पार्टी में शामिल थे. पूछताछ में यह पता चला है कि पार्टी एक गाने के लॉन्च के लिए हो रही थी. बहरहाल पुलिस अभी जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब और हुक्का बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए फार्म हाउस के मालिक से किसी तरह की परमिशन नहीं ली गई थी. पुलिस उसी के आधार पर अब कर्रवाई में जुटी हुई है.
पुलिस का क्या कहना है?
नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी, कि अवैध रूप से एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद यह छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आयोजकों ने बताया कि यह पार्टी एक गाने के लॉन्च के लिए की जा रही थी. लेकिन जांच के दौरान हमें काफी अनियमितताएं मिली और मौके से 13 लोगों को जिनमे दो महिलाएं भी शामिल है हिरासत किया गया. जांच के दौरान बता दें कि यहां से 7 हुक्के भिन्न-भिन्न प्रकार के और 11 डिब्बे तम्बाकू जो भिन्न-भिन्न प्रकार के साथ ही नशीले फ्लेवर के थे के साथ शराब की बोतलें मिली हैं. ये बोतलें यूपी मार्का, दिल्ली और हरियाणा मार्का थीं. फार्म हाउस के मालिक से इस पार्टी के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी और ना ही पार्टी करने का कोई आवेदन दिया गया था. यह पार्टी अवैध रूप से चल रही थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडेय ने एडिट किया है.)
ADVERTISEMENT