Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना घटी है. बुधवार को नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई. वही. परिवार का मुखिया भी झुलस गया जिसे इलाज के लिए दिल्ली के हायर सेंटर सफदरजंग में रेफर किया गया है. घटना के बाद से ही आसपास के हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की ब्रिगेड की टीम में मौके पर मौजूद है.
ADVERTISEMENT
आग से तीन बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक, नोएडा आज तड़के सुबह सुबह करीब 4 बजे सेक्टर 8 में बिजली घर के पास बने एक झुग्गी में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. साथ ही बच्चों के पिता भी आग में झुलसा गए, जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. उनकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है, बताया जा रहा है जिस झुग्गी के आग लगी है वो संदीप का है, जिसमें दौलत राम अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था.
पिता की हालात नाजुक
परिवार में पत्नी और तीन बेटियों 10 वर्षीय आस्था, 7 वर्षीय नैना और 5 वर्षीय आराध्या थी. देर रात घर में रखे एक बैटरी में शॉट सर्किट के कारण आग लगी जिसमें तीनों बच्चियां 10 वर्षीय आस्था, 7 वर्षीय नैना और 5 वर्षीय आराध्या के साथ पिता दौलत राम झुलस गया. आग में झुलसने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई जबकि दौलतराम की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मौके पर पहुंचे डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि, 'सुबह 4 बजे फायर सर्विस को सूचना मिली थी, की सेक्टर 8 स्थित झुग्गी के एक कमरे में आग लग गई है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर को पा लिया. जांच के दौरान पता चला कि कमरे में पांच लोग सोए हुए थे जिसमें तीन बच्चियों की इस घटना में झुलसने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दौलतराम भी बुरी तरह झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. मौके पर फायर और पुलिस के अधिकारी मौके मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.'
ADVERTISEMENT