नोएडा: महिला के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खाते से निकाली गई नकदी, पुलिस ने शुरू की जांच

भाषा

• 04:42 AM • 06 Mar 2022

नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले वाली एक महिला के अंगूठे का क्लोन बनाकर अज्ञात बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से…

UPTAK
follow google news

नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले वाली एक महिला के अंगूठे का क्लोन बनाकर अज्ञात बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से खोले गए खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

थाना सेक्टर 24 के थाना अध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि सेक्टर 11 में रहने वाले राजेश सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी माधुरी सिन्हा का बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से एक खाता खुला था.

उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि एक से तीन मार्च के बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी के अंगूठे के निशान का क्लोन तैयार करके ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से तीन बार में 30 हजार रुपये निकाल लिए.

प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. नोएडा में इस तरह का यह पहला अपराध बताया जा रहा है, जिसमें अपराधियों ने अंगूठे का क्लोन तैयार कर खाते से पैसा निकलवाया है.

नोएडा: 16वीं मंजिल से गिरकर 11 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच

    follow whatsapp