Noida News: नोएडा के सोसायटीज में पेट डॉग को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गया. शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट के अंदर पेट को मास्क न पहनाने को लेकर डॉग ओनर और सोसायटी में रहने वाले एक कपल से बहस हो रहा है. मामला थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्तिथ लोजिक्स सोसायटी का है.
ADVERTISEMENT
मास्क न पहनाने को लेकर हुआ बहस
दरअसल, सोशल मीडिया पर शुक्रवार की सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद एक बार फिर हाउसिंग सोसायटीज में पेट डॉग को लेकर चर्चा शुरू हो गया है. वायरल वीडियो में एक महिला अपने पेट डॉग को लेकर लिफ्ट में खड़ी है. वहीं एक कपल महिला से बहस कर रहा है. बताया जा रहा कि सोसायटी की रहने वाली एक प्रेग्नेंट महिला अपने पति के साथ जा लिफ्ट के पास गई तो एक डॉग ओनर अपने डॉग के साथ लिफ्ट में मौजूद थी. डॉग के मास्क लगा हुआ था लेकिन ओनर ने उसे डॉग के मुंह पर नहीं लगाया था. जिसपर कपल ने डॉग ऑनर को डॉग के मुंह पर मास्क लगाने को कहा. इसी बात को लेकर डॉग ओनर और कपल बीच बहस शुरू हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया से वीडियो की जानकारी हुई है. वीडियो की जांच की जा रही है. हालांकि किसी भी व्यक्ति पर थाने पर लिखित शिकायत नहीं दी है. सोसायटी और आसपास में शांति व्यवस्था कायम है. जांच के आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नोएडा में पिछले दिनों डॉग बाइट की घटनाओं में अचानक बृद्धि हुई थी. जिसको लेकर कई हाउसिंग सोसायटी के लोगो ने प्राधिकरण को पेट्स के लिए नए नियम बनाने को कहा था जिसके बाद नोइडा प्राधिकरण ने नोएडा में नया डॉग पॉलिसी को लागू किया था. हालांकि न्यू डॉग पॉलिसी लागू होने बाद एक बार फिर पेट्स डॉग को लेकर चार्चये शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT