Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा (Noida News) की ऊंची इमारतों में रहने वाले फ्लैट बायर्स को आए दिन किसी न किसी परेशानी का सामना करना ही पड़ता है. सबसे ज्यादा मुसीबत नोएडा के ऊंची इमारतों में लगी लिफ्ट बनती जा रही है. एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पॉश सोसायटी में लिफ्ट में एक परिवार लगभग आधे घंटे तक फंसे रहा. किसी तरह लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. मामला नोएडा के SKY ग्रीन सोसायटी का है.
ADVERTISEMENT
लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे चार लोग
जानकारी के मुताबिक, SKA ग्रीन सोसायटी के जिन्निया टावर में रहने वालें विनीत गोयल रविवार को अपने परिवार के साथ छोले भटूरे लेकर सोसायटी के लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रहे थे. पहली मंजिल पर जाते ही लिफ्ट अचानक रुक गई. इस दौरान विनीत गोयल के साथ उनके बुजुर्ग पिता थे. लिफ्ट रुकने के बाद परिवार ने किसी तरह मदद के लिए लिफ्ट का अलार्म बटन दबाया. लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
पड़ोसी को फोन कर बचाया जान
गार्ड से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नही हो पाया. जिसके बाद किसी तरह अपने मोबाइल से विनीत गोयल ने अपने ही टावर के एक पड़ोसी को फोन कर परिवार के लिफ्ट में फंसने की बात बतायी. पड़ोसी ने सोसायटी के मेन गेट पर गार्ड को फोन कर घटना के बारे में बताया. जिसके बाद गार्ड्स ने लिफ्ट के गेट खोल लगभग आधे घंटे से फंसे परिवार को बाहर निकाला.
वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर से लिफ्ट एक्ट की चर्चा होने लगी है. इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने आरोप लगाया है मेंटेनेंस के भरी रकम वसूलने के बावजूद लिफ्ट के फंसने जैसी घटनाएं हो रही है. नोएडा के लिफ्ट से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी जिसमे लगभग एक दर्जन मौत हो चुकी है. ऐसे में लिफ्ट एक्ट को लेकर फिर लोगो ने मांग शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT