Noida News: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को टक्कर मार दी.इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर तौर से घायल हो गए. घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के एडवांट बिल्डिंग के सामने की है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जनाकरी के मुताबिक बरौला गांव के रहने वाले चार दोस्त शोभित, भावना, कौशल और सोनू ग्रेटर नोएडा के चाई-फाई स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते थे. बीती देर रात करीब 1:45 बजे चारों मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट्स से निकले और एक्सप्रेसवे होते हुए बरौला की तरफ आ रहे थे.
बता दें कि तभी एडवांट बिल्डिंग के सामने फर्नीचर से भरा हुआ एक ट्रक ने पीछे से चारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चारों गंभीर तौर से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने 19 वर्षीय शोभित और 23 वर्षीय चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घायलों का इलाज शारदा अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ट्रक के मालिक से चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
डॉ अजीत (सीनियर डॉक्टर, शारदा अस्पताल) ने जानकारी देते हुए बताया कि, “2 लोगों को पुलिस के द्वारा अस्पताल लाया गया था, दोनों गंभीर रूप से घायल थे. एक की इमरजेंसी में ही सर्जरी करनी पड़ी है, जबकि दूसरे की कई जगह हड्डियों में फ्रैक्चर है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. एक की सर्जरी की जा रही है. डॉक्टर के बाहर आने के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा.”
ग्रेटर नोएडा: सोसायटी के पास दिखा तेंदुआ, तलाशी अभियान जारी, लोगों से की गई ये अपील
ADVERTISEMENT