Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो छात्रों से एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिला भी शामिल हैं. पुलिस की माने तो छात्रों से सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस सीट में दाखिला दिलाने के नाम पर गिरोह के सदस्य 15 से 30 लाख रुपए तक कि ठगी करते थे.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 63 के D 247/4ए में इस गैंग ने कैरियर पॉइंट नाम से एक दफ्तर खोल रखा था. आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करके ये लोग छात्रों को ऑफिस बुलाते थे. फिर छात्रों की काउंसलिंग की जाती थी, जिसके बाद सरकारी एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर हर छात्र से 15 से 30 लाख रुपये लेते थे.
पुलिस को मिल रही थी दर्जनों शिकायतें
पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में इस तरह की दर्जनों शिकायतें पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी, पुलिस की जांच में इस गिरोह का पता चला. पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. इनके द्वारा अब तक सैकड़ों छात्रों से करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नोएडा: मॉल के अंदर दोस्तों के बीच हुई राजनीतिक बहस और फिर चलने लगे लात-घूंसे, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT