बीते पांच अगस्त को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा घर के बाहर कॉमन एरिया में पेड़ लगाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, जिसके बाद वहां पर कई बार पेड़ उखाड़े गए, लेकिन पेड़ वहीं के वहीं फिर खड़े कर दिए जाते हैं. इस तरह यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
ADVERTISEMENT
इन पेड़ों को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा कई बार उखाड़ा गया लेकिन फिर खड़े कर दिए जाते हैं. जैसे लगता हो पेड़ खड़े करने वाला चाहता ही न हो कि किसी तरह ये मुद्दा शांत हो.
आपको बता दें कि बीते 5 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था, जो कि नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी का था, जिसके निवासी श्रीकांत त्यागी और एक महिला आपस में कॉमन एरिया में इन्हीं पेड़ों को लगाने के लिए झगड़े थे.
इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ हाथपाई करते हुए कथित तौर पर अभद्रता की थी. पुलिस ने महिला एना अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी श्रीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके बाद जब ये मामला नोएडा प्राधिकरण की नजर में आया तो प्राधिकरण ने श्रीकांत द्वारा घर के बाहर लगाए गए कथित अवैध फर्नीचर और ग्लास को हटाकर इन पेड़ों को उखाड़ दिया.
मामला यही नहीं थमा, जिसके बाद मुद्दे ने तूल लड़का और फिर सोसाइटी के लोग जाति विवाद में बंट गए. जब त्यागी समाज ने इस बात पर आपत्ति जताई कि सिर्फ प्राधिकरण ने श्रीकांत के घर पर ही क्यों कथित तौर पर अतिक्रमण को तोड़ा? इस तरह अन्य भी अवैध तरीके से लोगों ने सोसाइटी में एनक्रोचमेंट किए हैं, तो फिर प्राधिकरण ने एक सर्वे किया.
सर्वे के बाद प्राधिकरण ने सोसाइटी के सभी लोगों को नोटिस देकर चेतावनी दी कि आप अपने-अपने घर के बाहर लगाए गए अवैध तरीके से टीनशेड और बाउंड्री वॉल हटा लें, वरना कार्रवाई होगी. इसी बीच श्रीकांत की पत्नी अन्नू त्यागी ने फिर वहीं पेड़ लगवा दिए, जहां प्राधिकरण ने बुल्डोजर कार्रवाई कर पेड़ को हटाया था.
वहीं प्राधिकरण टीम द्वारा किए गए सर्वे में सैकड़ों घरों को चिन्हित कर उनके अवैध अतिक्रमण को हटाने प्राधिकरण के अधिकारी शुक्रवार सुबह बुल्डोजर के साथ पंहुचे. प्राधिकरण के बुल्डोजर ने करीब डेढ़ दर्जन घरों के बाहर लगे टिनशेड और बाउंड्री वॉल को तोड़कर हटा दिया.
प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान आवाज उठी लगने कि अन्नू त्यागी ने दोबारा पेड़ लगाए हैं, उनके भी हटाया जाए, क्योंकि मुद्दा भी यही बना था, तो फिर प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पेड़ों को उखाड़ दिया.
हालांकि, अन्नू त्यागी और उनके घर की महिलाएं इस समय पेड़ों को नहीं हटाने दे रही थीं, तब भी उसे हटा दिया गया. उसके बाद शनिवार सुबह लोगों ने देखा तो फिर वहां पेड़ खड़े थे. बताया जा रहा है कि अन्नू ने फिर वहां पेड़ लगवा दिए.
नोएडा: पेड़ पकड़कर खड़ी हुई त्यागी की पत्नी, किसी ने बुल्डोजर के हाथ जोड़े तो कोई चीखा, देखें
ADVERTISEMENT