Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बड़े प्रशासनिक अधिकारी के बहन के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में एक घायल सहित 6 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को चोरी के सामान और 80 हज़ार नगद मिले हैं.
ADVERTISEMENT
गृह सचिव के बहन के घर हुई थी चोरी
दरअसल, तीन दिन पहले देर रात सेक्टर 12 में एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया था. घर से लाखों की चोरी की शिकायत थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई. पता चला कि की पीड़ित दिल्ली में तैनात गृह सचिव कि बहन है. फिर क्या था जिले की पुलिस फोर्स चोरों के तलाश में जुट गई. वहीं देर रात थाना सेक्टर 24 पुलिस और स्वाट टीम को लोकल इंटेलिजेंस से पता लगा कि ये चोर फिर सेक्टर 11 के आसपास आने वाले है.
सूचना के बाद पुलिस और स्वाट टीम मदर डेयरी सेक्टर 11 पर बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी. जिसमें दिल्ली बार्डर हरीदर्शन की तरफ से आने वाली 2 मोटर साइकिलों पर सवार व्यक्तियों को जब रोकने का प्रयास किया तो दोनों मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने किसी तरह एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी मोटर साइकिल पर सवार बदमाश सेक्टर 56 की तरफ नाले के किनारे बने कच्चे रास्ते पर भागने लगे. पुलिस जब पकड़ने के लिए बदमाशों के पीछे लगी तो बाईक पर सवार एक बदमाश रियासत अली ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिसके जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बदमाश रियासत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में भाग गए, जिन्हें पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों के पास मिले चांदी के सिक्के और पिस्टल
पुलिस को गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 2 मोटर साइकिल, 1 पिस्टल 32 बोर, दो खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, ताला व जाली काटने का कटर, एक लोहे की नुकीली रॉड, ड्रिल मशीन, 36 चांदी के सिक्के, 6 मोबाइल फोन, 80 हजार रूपये नकद बरामद किया है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा के आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT