Uttar Pradesh News : नोएडा के हाउसिंग सोसायटी में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोएडा की कोतवाली 142 में स्थित सेक्टर 137 की एक सोसायटी में कुछ गार्डों के झुंड ने युवक और युवतियों को बुरी तरह पीट दिया. ये घटना सेक्टर 137 की पारस टिएरा सोसायटी की है जहां बीती रात दो घटनाओं में बिना स्टीकर की गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गार्डों ने युवक और युवतियों की डंडे से पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT
युवक-युवतियों को लाठियों से पीटा
दरअसल, वायरल वीडियो थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 में स्तिथ पॉश सोसायटी पारस टिएरा का है. वीडियो में कुछ सुरक्षाकर्मी एक महिला और एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पूरी घटना गुरुवार रात की है. सोसायटी में रहने वाला एक किराएदार सोसायटी में अपने दोस्तों के साथ जा रहा था. तभी एंट्री के दौरान सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों के साथ एंट्री वेरिफिकेशन को लेकर बहस हो गई. वहीं गाड़ी में सवार महिला भी बाहर आ गई, महिला और सुरक्षा गार्डों के साथ बहस शुरू हो गई. बहस इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने अपने हाथ में लिए लठ से महिला के साथ खड़े व्यक्ति पर वार करने लगे, जिसमें व्यक्ति को गंभीर चोट आई. इस दौरान सोसायटी के लोगों ने अपने मोबाइल फोन में पूरी घटना को कैद कर लिया.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने सोसायटी के लोगोे से बातचीत करने के बाद चार सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पारस टिएरा सोसायटी सेक्टर-137 में गार्डों व कुछ किराएदारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. जिसमें गार्डों के द्वारा हाथापाई की गई इस संबंध में थाना-142 पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. चार गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
ADVERTISEMENT