Noida Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा के सबसे चर्चित सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्तीकरण (Supertech Twin Tower) को लेकर एडिफिस ने रास्ता साफ करते हुए कहा कि आगामी 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे ये टॉवर ध्वस्त कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इस दौरान तीन अफ्रीकन एक्सपर्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता, एक लोकल इंडियन ब्लास्टर और एक पुलिस अफसर मिलाकर कुल 6 लोग कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे, जहां से ये ध्वस्तीकरण (Supertech Twin Tower Demolition) की कार्यवाही की जाएगी.
बुधवार दोपहर में करीब 12 बजे ट्विन टावर को गिराने वाली एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने जानकारी देते हुए बताया, “हमारा विश्वास है कि हम इस 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण का काम पूरा कर लेंगे. इसमें कोई भी अटकलें नहीं आएगी. सीबीआरआई और सुपरटेक की तरफ से दोनों सोसाइटियों की अच्छे से जांच की गई है, उसमें कुछ कमियां थीं जिसका काम चल रहा है और यह 25 तारीख तक पूरा हो जाएगा.”
उन्होंने आगे बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान जो कम्पन होगा उसको यह दोनों सोसाइटी एटीएस विलेज और एमराल्ड कोर्ट झेल लेगी. हालांकि, कोई नुकसान नहीं होगा. सोसायटी वासियों को भी हम पर पूरा भरोसा है. इससे पहले भी हमने ध्वस्तीकरण का काम किया है.
वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने बताया कि टावर के सामने साढ़े 400 मीटर जबकि पीछे तीन साइट पर ढाई-ढाई सौ मीटर की दूरी तक किसी को आने-जाने के लिए प्रतिबंधित रहेगा. जब यह ध्वस्तीकरण होगा उस समय कंट्रोल रूम में कुल 6 लोग मौजूद रहेंगे.
नोएडा के अवैध ट्विन टावर गिरेंगे तो निकलेगा 55000 टन मलबा, 10 मिनट में छंटेगा घूल का गुबार
ADVERTISEMENT