जमींदोज होने से पहले ‘पिकनिक स्पॉट’ बना नोएडा का ट्विन टावर, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

भूपेंद्र चौधरी

• 04:48 AM • 28 Aug 2022

Noida Twin Tower News: नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित ट्विन टावर शनिवार रात को एक ‘पिकनिक स्पॉट’ बना गया था, जिसको देखने और सेल्फी…

UPTAK
follow google news

Noida Twin Tower News: नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित ट्विन टावर शनिवार रात को एक ‘पिकनिक स्पॉट’ बना गया था, जिसको देखने और सेल्फी लेने के लिए लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए थे. बता दें कि शनिवार देर रात 12:00 बजे भी देखने और सेल्फी लेने वाले लोगों का टावर के पास जमावड़ा लगा हुआ था. लोगों का कहना है था कि यह कोई एक चमत्कार से कम नहीं होगा जो उन्हें फिलहाल इतनी बड़ी बिल्डिंग दिखाई दे रही है और कुछ ही घंटों के बाद यहां कुछ भी नहीं दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें...

ऐसा भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी कोई बिल्डिंग ब्लास्ट करके गिराई जा रही हो. एक तरफ तो इस ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोगों के मन में डर बैठा हुआ है. दूसरी तरफ कई लोगों के लिए ये गगनचुंबी ईमारतसेल्फी पॉइंट भी बन गई है.

आपको बता दें कि यूपी तक की टीम ने ट्विन टावर के साथ आखिरी बार सेल्फी लेने और देखने वाले लोगों से बात की. कुछ लोगों ने हमें बताया कि वे हरियाणा के यमुना नगर से यहां सिर्फ इसलिए आए हैं ताकि वो भी इस नजारे को अपनी आंखों से देख सकें और लुफ्त उठा सकें.

वहीं, नोएडा से ट्विन टावर देखने आए लोगों ने कहा कि ‘ये कोई चमत्कार से कम नही होगा क्योंकि ये हमारे सामने बनकर खड़ा हुआ और हमारे सामने ही टूट जाएगा. अभी हम इसको इतनी बड़ी बिल्डिंग के रूप में देख रहे हैं और कुछ घंटों बाद ये यहां नहीं दिखेगी.’

आज गिरा दिए जाएंगे नोएडा के गंगनचुंबी ट्विन टावर, जानें कहां-कहां रहेगा रूट डायवर्जन?

    follow whatsapp