प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेवर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ लगाए गए पोस्टर हटा दिए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार, 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. करीब 1,330 एकड़ भूभाग में फैले इस हवाईअड्डे से सितंबर, 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.
शहर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेताओं वाले पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें बीजेपी सरकार से पूछा गया था कि वह निर्माणाधीन हवाई अड्डे को कब ”बेचने” वाली है?
जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर मंगलवार रात को लगाए थे जिन्हें पुलिस ने हटा दिया और इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पोस्टर में क्या लिखा था?
पोस्टर में लिखा गया, ”बीजेपी जेवर हवाई अड्डे को कब बेचेगी?” इसके आलावा इसमें कहा गया था, ”अखिलेश यादव 2022 में आएंगे और हवाई अड्डे को बिक्री से बचाएंगे.”
CM योगी बोले- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आएगा 35000 करोड़ का निवेश, एक लाख को रोजगार
ADVERTISEMENT