UP News: हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले व्यापारी राजीव मित्तल अपनी ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार से दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने किसी जानने वाले को देर रात लेने निकले. मगर रास्ते में उनके साथ जो-जो हुआ, वह शायद ही अपनी जिंदगी में कभी उसे भूल पाएंगे. दरअसल, राजीव मित्तल बड़े व्यापारी हैं. रास्ते में उनका कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. सिर्फ अपहरण ही नहीं बल्कि राजीव मित्तल को उनकी अपनी ही गाड़ी में बदमाशों ने बंधक भी बना लिया.
ADVERTISEMENT
बदमाशों ने उनके दोनों हाथ-पैर बांध दिए और वह पीड़ित की ही गाड़ी लेकर पहले हरियाणा के कुछ इलाके घुमते रहे. फिर वह तड़के सुबह नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर आ गए. मगर यहां नोएडा पुलिस की सतर्कता से वह सही सलामत अपने घर जा चुके हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हरियाणा के पहने वाले व्यापारी राजीव मित्तल को अपहरण करके कुछ बदमाश नोएडा की तरफ लेकर आ गए. यहां तड़के सुबह पुलिस गश्त कर रही थी, इसी बीच पुलिस के देखकर बदमाश घबरा गए, जिस वजह से बदमाशों ने गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी. इसके बाद सारे बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना को देख पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो, गाड़ी के अंदर की कहानी देख पुलिस भी दंग रह गई.
दरअसल गाड़ी के अंदर पुलिस को एक शख्स बंधे हुए स्थिति में मिला. जब पुलिस ने आगे जांच की तब पता चला कि ये शख्स हरियाणा के बल्लभगढ़ का रहने वाला है और ये पेशे से व्यापारी है.बताया जा रहा है कि व्यापारी को हरियाणा से ही उसका अपहरण करके उसी के गाड़ी से बदमाश ले जा रहे थे.
व्यापारी के बंधे थे हाथ-पैर
पुलिस के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे तो पुलिस को स्कॉर्पियो में हरियाणा के जिला फरीदाबाद थाना बल्लबगढ़ की मुकेश कॉलोनी के रहने वाले राजीव मित्तल घायल अवस्था में मिले. राजीव के हाथ और पैर बंधे हुए थे और बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में पीछे डाल रखा था. फिलहाल उनका कहना है कि नोएडा पुलिस ने उनकी जान बचा ली.
पुलिस को दिखी थी काले रंग की स्कॉर्पियो कार
इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 'बदमाश हरियाणा के व्यापारी का अपहरण कर उसे ले जा रहे थे. मगर पुलिस की सूज-बूझ ने व्यापारी को बचा लिया. पीड़ित राजीव मित्तल हरियाणा के जिला फरीदाबाद थाना बल्लमगढ़ क्षेत्र स्थित मुकेश कॉलोनी के रहने वाले हैं. पीडि़त ने बल्लबगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है.'
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडेय ने एडिट किया है.)
ADVERTISEMENT