प्रेमी सचिन खातिर सीमा हैदर ने क्या-क्या किया अब सब पता चल गया, ये चीजें लेकर आई है भारत

संतोष शर्मा

• 03:19 PM • 19 Jul 2023

Seema Haider news: पाकिस्तानी युवती और चार बच्चों की मां सीमा हैदर इस वक्त देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. पब्जी पर हुए…

UPTAK
follow google news

Seema Haider news: पाकिस्तानी युवती और चार बच्चों की मां सीमा हैदर इस वक्त देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. पब्जी पर हुए प्रेम की खातिर पाकिस्तान से सीधे नोएडा पहुंचने वाली सीमा हैदर की कहानी में इतने पेच रहे कि अब पुलिस और जांच एजेंसियां भी इसे सुलझाने में जुटी हैं. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि सीमा हैदर से एटीएस की पूछताछ लगभग पूरी हो गई है. सेंट्रल एजेंसीज ने भी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से पूछताछ पूरी कर ली है. यूपी एटीएस को फिलहाल पूछताछ के दौरान सीमा हैदर के खिलाफ जासूसी के कोई सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया है, उससे कई अहम सूचनाएं मिली हैं.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस अपनी रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को भेजेगी. इसके बाद सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को पकिस्तान डिपोर्ट करने की कार्रवाई पर फैसला लिया जा सकता है.

सीमा हैदर के बारे में अबतक क्या-क्या पता चला, जानिए

पुलिस की तरफ से जारी डिटेल के मुताबिक सचिन मीणा व पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए 2020 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे. 15 दिन वीडियो गेम खेलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को वॉट्सऐप ऐप नंबर शेयर किए थे. फिर दोनों की बात होने लगी.

पुलिस को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक ऐसा पासपोर्ट जिसमें आधार और नाम नहीं है मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है.

कैसे भारत पहुंची सीमा? इसकी भी कहानी जान लीजिए

सीमा हैदर ने इस साल 12 मई को नेपाल के पोखरा से बस पकड़ कर सिद्धार्थ नगर से भारत में एंट्री की. फिर लखनऊ, आगरा होते हुए गौतम बुद्ध नगर पहुंची. हालांकि सीमा हैदर की नेपाल आने-जाने की कहानी भी पूरी प्लानिंग वाली है. पुलिस के मुताबिक पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट होते हुए काठमांडू एयरपोर्ट, नेपाल पहुंची थी. फिर 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर 18 मार्च को कराची एयरपोर्ट पहुंची.

इस बीत सचिन भी 10 मार्च को नेपाल के काठमांडू पहुंचा और वहां होटल में कमरा लेकर ठहरा. फिर दोनों नेपाल में एक हफ्ते साथ रहे.

पैसों का इंतजाम करने के लिए सीमा हैदर ने बेचा मकान

पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. वह सीमा हैदर को खर्च के लिए हर महीने ₹70000 (पाकिस्तानी रुपये) भेजता था. मकान का किराया, बच्चों के स्कूल फीस, घर के खर्चे के बाद सीमा हर महीने 20-25000 हजार रुपये की बचत करती थी. सीमा ने अपने गांव में ₹100000 की 20 माह की 2 कमेटी भी डाल रखी थी. 2021 में दोनों कमेटियां खुलीं तो सीमा को 2 लाख रुपये मिले. सालों की अपनी बचत, पिता-रिश्तेदारों से मिले पैसे से सीमा ने 12 लाख रुपये में 39 गज का मकान अपने नाम खरीद लिया था. मकान खरीदने के लगभग 3 महीने बाद जनवरी 2022 में उसने इसे फिर 12 लाख में ही बेच दिया, क्योंकि उसे सचिन के पास आना था.

    follow whatsapp