इस निलंबित पुलिसकर्मी ने नहीं मानी हार, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में निभाई अहम भूमिका

यूपी तक

• 02:34 AM • 10 Aug 2022

Noida News: नोएडा में महिला से दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित फेज-2 थाना के पूर्व प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़वाने में…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा में महिला से दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित फेज-2 थाना के पूर्व प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि निलंबित होने के बावजूद उपाध्याय ने हार नहीं मानी और त्यागी की गिरफ्तारी के लिए तीन राज्यों मे भटकते रहे. त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘श्रीकांत की गिरफ्तारी में सुजीत उपाध्याय की अहम भूमिका रही है. निलंबित होने के बाद मायूस होकर घर बैठने के बजाय उन्होंने अपराधी को पकड़वाने में रात-दिन एक कर दिया. इसलिए वह उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा इनाम के हकदार बन गए हैं.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक थे संबध- अखिलेश यादव

    follow whatsapp