Noida News: नोएडा में महिला से दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित फेज-2 थाना के पूर्व प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि निलंबित होने के बावजूद उपाध्याय ने हार नहीं मानी और त्यागी की गिरफ्तारी के लिए तीन राज्यों मे भटकते रहे. त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘श्रीकांत की गिरफ्तारी में सुजीत उपाध्याय की अहम भूमिका रही है. निलंबित होने के बाद मायूस होकर घर बैठने के बजाय उन्होंने अपराधी को पकड़वाने में रात-दिन एक कर दिया. इसलिए वह उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा इनाम के हकदार बन गए हैं.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक थे संबध- अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT