ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से युगांडा की महिला की मौत

भाषा

• 08:18 AM • 17 Feb 2022

ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन-1 सेक्टर में स्थित एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से युगांडा की एक महिला की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त…

UPTAK
follow google news

ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन-1 सेक्टर में स्थित एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से युगांडा की एक महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली जोसेलिने उर्फ जोजो पिछले साल जून में भारत आई थीं और दिल्ली में रह रही थीं.

उन्होंने बताया कि युवती ओमिक्रॉन-1 सेक्टर के लोहिया अपार्टमेंट में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ मंगलवार देर रात पार्टी कर रही थीं. उन्होंने बताया कि वह सुबह चार बजे सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी संभवत: नशे में होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह आठवीं मंजिल से नीचे गिर गईं. उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि शव को युगांडा के दूतावास को सौंप दिया गया है. अब दूतावास शव को युवती के परिजनों को सौंपने की कार्रवाई करेगा.

नोएडा: चोरी के आरोपी को भीड़ ने पीटा, हुई मौत, मृतक के पास से तमंचा बरामद

    follow whatsapp