नोएडा: गर्लफ्रेंड संग कमरे में था पति, पुलिस के साथ अचानक पहुंची पत्नी, हुआ जमकर बवाल

अरुण त्यागी

• 04:34 PM • 15 Sep 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की जमकर धुनाई की. पति पत्नी को मायके छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ फ्लैट में रंगरेलियां मना रहा था. इसी दौरान पत्नी अपने परिजन और पुलिस के साथ मोके पर धावा बोल दिया और पति को रंगे हाथ पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. घटना का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

पत्नी को मायके छोड़ प्रेमिका के साथ था पति

वहीं इस घटना पर फरीदाबाद के रहने वाले देशराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी जारचा थाना क्षेत्र के नगला उदाराम निवासी पुनीत नागर के साथ 28 नबंवर 2021 को हुई थी. शादी में 30 लाख रुपए की गाड़ी 1 किलो गोल्ड के साथ-साथ अन्य सामान भी दहेज में दिया गया था. बेटी के शादी हो जाने के बाद पुनीत के घरवालों ने कहा कि फिलहाल हम लोग बुलंदशहर के यमुनापुरम में रह रहे हैं, लेकिन बाद में ग्रेटर नोएडा में शिफ्ट हो जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही लगातार पुनीत मेरे बेटी को परेशान करने लगा और उसके साथ बदतमीजी भी करने लगा. हमने कई बार उसको समझाया भी और मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना.

पत्नी ने पति को पकड़ा रंगेहाथ

लड़की के पिता ने बताया कि, ‘करीब 6 महीने पहले वह मेरी बेटी को घर छोड़ आया और उसकी कोई भी सुध नहीं ली. हमने कई बार कोशिश की लेकिन उनके परिवार में से कोई भी बेटी को लेने के लिए नहीं आया. हमने जब जानकारी जुटाने की कोशिश की तो पता चला कि पुनीत का किसी लड़की के साथ है. जिसके बाद हमने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.’ उन्होंने बताया कि पुनीत खुद को ऑफिस में बताकर बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज टू सोसाइटी के एक फ्लैट में किसी लड़की के साथ है. इसके बाद हम लोग पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उसका दरवाजा खुलवाया तो पाया कि वह एक लड़की के साथ वहीं पर मौजूद था.

पुलिस ने की ये कार्रवाई

इस मामले में लड़की वालों की तरफ से पुलिस से शिकायत की है. वहीं पत्नी ने जब अपने पति को दूसरी लड़की के साथ में देखा तो उसका गुस्सा भड़क गया और उसने पति को चाटे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान फ्लैट में जमकर हंगामा भी हुआ. इसके बाद पुलिस पति को पड़कर थाने ले गई. कुछ देर रखने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया.

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि, ‘पत्नी की तरफ से पति के खिलाफ शिकायत दी गई है और कहा गया है कि शादीशुदा होते हुए भी वह दूसरी लड़की के साथ में मौजूद था. उसे धोखा दे रहा था. पुलिस ने इस मामले में शिकायत प्राप्त कर ली है और इस मामले में जांच कर करवाई करेगी.’

    follow whatsapp