गोरखपुर का गजब मामला! 45 साल के पुरुष को हुआ पेट दर्द, सर्जरी के दौरान बच्चादानी देख डॉक्टर हैरान

UP News: गोरखपुर में एक शख्स के पेट में दर्द हुआ. डॉक्टरों को समस्या समझ में नहीं आई तो उन्होंने सर्जरी करने का फैसला लिया. मगर सर्जरी के दौरान उन्हें पेट के अंदर जो दिखा, उसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए.

Gorakhpur

Gorakhpur

follow google news

UP News: गोरखपुर के बड़हलगंज का रहने वाला एक राजगीर मिस्त्री अपने पेट में दर्द और उल्टी से काफी परेशान था. उसने पहले अपने पास के डॉक्टरों को दिखाने की कोशिश की. दवाई भी ली. मगर कोई फायदा नहीं हुआ. उसका दर्द लगातार बढ़ता ही जा रहा था और उल्टी की समस्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही थी. परिवार में पत्नी और दोनों बच्चे भी उसकी हालत देखकर परेशान रहते थे.

यह भी पढ़ें...

अपने भाई की परेशानी देखकर उसकी बहन ने उसे अपने घर संत कबीर नगर बुला लिया. यहां उसके पेट का अल्ट्रासाउंड किया गया. अल्ट्रासाउंड में सामने आया कि पेट में हर्निया है और इसका ऑपरेशन ही होगा.इस बात से परेशान पीड़ित एक निजी अस्पताल में फ्री हर्निया कैंप में दिखाने पहुंच. मगर यहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के दौरान जो देखा, उसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में बच्चेदानी और अंडाशय दिखा.

पेट में थी बच्चेदानी और अंडाशय

दरअसल जब मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दिखाने पहुंचा तो डॉक्टरों को रिपोर्ट में हर्निया साफ तौर पर नजर नहीं आया. ऐसे में डॉक्टरों ने मरीज की सर्जरी करने का फैसला लिया. प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र देव के मुताबिक, सर्जरी के दौरान सामने आया कि पेट की झिल्ली से निकलकर कैनाल तक पहुंचा मांस का जो लोथड़ा रिपोर्ट में नजर आ रहा था, वह अविकसित बच्चेदानी थी. इसके साथ ही उसके साथ अंडाशय भी था.

बता दें कि बच्चेदानी और अंडाशय, दोनों अविकसित थे. डॉक्टरों की टीम ने मरीज का ऑपरेशन करके उसे निकाल दिया. इस दौरान डॉक्टर ने ये भी साफ कहा कि मरीज में महिला जैसे कोई भी गुण नहीं थे. ऐसे में मामला हैरान करने वाला है. डॉक्टरों द्वारा बकायदा इस ऑपरेशन का वीडियो बनाया गया है.
 

    follow whatsapp