Gorakhpur Viral News: Human Anatomy यानी इंसान की शरीर रचना के मुताबिक बच्चेदानी और अंडाशय महिला की बॉडी में डेवलप होता है. पर गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले एक राजगीर मिस्त्री की कहानी इससे बिल्कुल अलग है. इनके पेट में डॉक्टरों को न सिर्फ बच्चेदानी बल्कि अंडाशय भी मिला है. इसे देखकर डॉक्टर भी चौंक गए हैं. असल में इस बात का तो शायद पता ही नहीं चलता अगर इस शख्स को पेट दर्द की परेशानी नहीं सता रही होती. चलिए ये पूरा चौंकाऊ मामला आपको विस्तार से बताते हैं.
ADVERTISEMENT
बड़हलगंज का यह शख्स राजमिस्त्री है. इनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. इन्हें पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत परेशान कर रही थी. पहले इन्होंने अपने आसपास के डॉक्टरों से संपर्क साधा. पर कोई फायदा नहीं हुआ. फिर इनकी बहन ने इन्हें अपने पास संतकबीर नगर बुला लिया. पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया, तो हार्निया की समस्या सामने आई. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के अलावा दूसरा कोई इलाज नहीं है.
प्राइवेट अस्पताल के कैंप में हुआ खुलासा, पेट में दिखी बच्चेदानी
हार्निया का पता चला और उधर एक प्राइवेट अस्पताल में हार्निया के फ्री चेकअप का कैंप लगा. पीड़ित शख्स उस अस्पताल में पहुंचा और जब यहां डॉक्टरों की टीम ने जांच की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. असल में वहां इस शख्स की ओपन सर्जरी की गई. इस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र देव भी कैंप में मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि युवक की अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में हर्निया स्पष्ट तौर पर नजर आ रही थी. ओपन सर्जरी के दौरान पता चला कि पेट की झिल्ली से निकलकर कैनाल तक पहुंचा मांस का लोथड़ा एक अविकसित बच्चेदानी थी और उससे सटा हुआ अंडाशय भी था. यह दोनों ही अविकसित थे. ऑपरेशन के बाद राजगीर मिस्त्री अब स्वस्थ है. डॉक्टर के मुताबिक यह शरीर की एक विकृती है. डॉ नरेंद्र देव ने यह भी बताया कि इस राजगीर मिस्त्री में महिलाओं जैसे कोई भी गुण नजर नहीं आए.
ADVERTISEMENT