अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया. 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उनके निधन की खबर सुनकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला बहुत अच्छे इंसान थे. वह हमेशा महिला अधिकारों के लिए खड़े रहते थे.
ADVERTISEMENT
भावुक सांसद रवि किशन ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला ने कम उम्र में कामयाबी के दहलीज पर बड़ा कदम रखा था, उनका अचानक चले जाना बहुत दुखद है. उनका जाना सिनेमा और टीवी जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
रवि किशन ने कहा, ” वह एक आवाज थे, एक स्वाभिमान थे, उनका एक अलग अंदाज था. इतने कम समय में उन्होंने बिग बॉस में सभी के दिलों पर राज किया और आज सुबह यह दुखद खबर आई. ईश्वर आपके आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने श्री चरणों में स्थान दें.”
बता दें कि मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. बाद में वह टीवी एक्टिंग में डेब्यू में किए फिर 2008 में टीवी सीरियल करने लगे थे. बिग बॉस का 13 वां सीजन उन्होंने अपने नाम किया था. टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद वह बॉलीवुड में नजर आए. 2014 में हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखे थे.
ADVERTISEMENT