Akhilesh Yadav News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि शनिवार को अखिलेश सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘गढ़’ गोरखपुर पहुंचे. यहां अखिलेश ने ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली’ को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने खूब तंज के तीर-ओ-नश्तर छोड़े और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘जब-जब मुख्यमंत्री यहां आए हैं फिर जब वापस गए हैं तो किसी न किसी की हत्या हुई है. आप अखबार उठाकर देख लीजिए. ये है इनकी जीरो टॉलरेंस.’
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने आगे कहा, “जिस तरह का भेदभाव भारतीय जनता पार्टी में हो रहा है, मुझे उम्मीद है इस तरह के सम्मेलन से बहुजन समाज जागरूक होगा. वो एक साथ आएंगे और इन गलत नीतियों के खिलाफ आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को हराएंगे.”
उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं. कोई गरीब इलाज कराने जाए तो इलाज नहीं मिल रहा.अभी तक बीजेपी ने कोई भी एक जिला अस्पताल नहीं बनवाया. किस भरोसे और उम्मीद के साथ एम्स बना था, जो एम्स में इलाज होना चाहिए थे वो अभी भी नहीं हो पा रहें.”
ADVERTISEMENT