क्या आप वनटांगिया समाज के लोगों के बारे में जानते हैं जिनके साथ दिवाली मनाएंगे CM योगी?

यूपी तक

• 11:31 AM • 11 Nov 2023

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे. इस दौरान सीएम योगी…

UPTAK
follow google news

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे. इस दौरान सीएम योगी जिले को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी देंगे. वनटांगिया गांव में आयोजित होने वाले दीपोत्सव समारोह के दौरान ही सीएम जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपये के 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान उनके हाथों 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा. मगर क्या आप वनटांगिया के समाज के बारे में जानते हैं कि कौन हैं ये लोग? आइए खबर में आगे जानते हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं वनटांगिय समाज के लोग

असल में वनटांगिया का किस्सा अंग्रेजों के जमाने से शुरू होता है. अंग्रेजी शासन में 1918 के आसपास वनटांगिया गांव बसाए गए थे. मकसद साखू के पौधों को लगाकर वनक्षेत्र बढ़ाना था. साखू के जंगल को बनाने के लिए म्यांमार की टांगिया विधि का इस्तेमाल किया गया. इसलिए इन वनग्रामों में रहने वाले वनटांगिया कहलाए गए.

आजादी के बाद बदहाल रही वनटांगियों की स्थिति

आजादी के बाद भी वनटांगिया समाज के लोगों की स्थिति बदहाल रही. माना जाता है कि सीएम योगी ने इनके लिए लड़ाई लड़ी. 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 35 वनग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया. राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद वनटांगिया गांवों के निवासियों को सड़क, बिजली, पानी, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं तेजी से मिलने लगी हैं.

    follow whatsapp