Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में दो दिन पहले लोगों को आसमान में चांद के साथ शुक्र ग्रह देखने को मिला. इस खगोलीय घटना की चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर होती रही और ये नजारा आम लोगों के बीच कौतूहल का विषय भी बना रहा. वहीं इस घटना के तीन दिन बाद आसमान में एकबार फिर से ग्रहों का नजारा देखने को मिलने वाला है. 28 मार्च यानि मंगलवार को पांच ग्रहों (5 Planets in Night Sky) को आप अपनी आंखों से देख पाएंगे.
ADVERTISEMENT
आसमान में चांद के साथ दिखेंगे 5 ग्रह
बता दें कि मंगलवार को आसमान में ग्रहों की परेड की दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. आसमान में बुध (Mercury), बृहस्पति (Jupiter), शुक्र (Venus), यूरेनस (Uranus) और मंगल (Mars) एक सीध में खड़े नजर आएंगे. इसे बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के देखा जा सकेगा. दूरबीन के इस्तेमाल से यह घटना और आसानी से देखी जा सकेगी.
जानें कैसे और कब देख सकेंगे ये नजारा
गोरखपुर स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद् अमरपाल सिंह के अनुसार, यह खगोलीय घटना सूर्यास्त के साथ दिखनी शुरू हो जाएगी. भारत में इस समय सूर्यास्त छह बजकर 36 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में सूर्यास्त की शुरुआत से शाम सवा सात बजे तक इसे आसानी से देखा जा सकेगा. पूरी तरह सूर्यास्त के बाद बुध व बृहस्पति ग्रह दिखने बंद हो जाएंगे, लेकिन अरुण ग्रह को आठ बजकर 44 मिनट और शुक्र ग्रह को आठ बजकर 34 मिनट तक देखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें – यूपी में चांद के नीचे तारा!किसी ने रमजान से जोड़ा तो किसी ने देवी से, जानें ये क्या है
अमरपाल सिंह ने बताया कि इस खगोलीय घटना को प्लेनेट परेड या प्लेनेट एलाइनमेंट कहा जाता है. इससे पहले यह खगोलीय घटना 24 जून, 2022 को देखने को मिली थी. वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के विज्ञानी अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि ग्रहों के परेड को दूरबीन से देखने की व्यवस्था परिसर में भी रहेगी. इसके लिए परिसर में अत्याधुनिक दूरबीन लगेगी. इच्छुक व्यक्तियों को यह सुविधा मुफ्त में दी जाएगी.
ADVERTISEMENT