यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर रूट पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, 70 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

रवि गुप्ता

• 12:19 PM • 06 Sep 2023

Indian Railways News : गोरखपुर रूट से ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों को फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे लाइन या प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने…

UPTAK
follow google news

Indian Railways News : गोरखपुर रूट से ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों को फिलहाल परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे लाइन या प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने के लिए करंट यार्ड रिमांडलिंग किया जा रहा है, जिसके कारण एक हफ्ते तक यानी 6 सितंबर से 11 सितंबर तक लगभग 70 ट्रेनों को कैंसिल तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. इस दौरान अगर आप सफ़र करना चाहते हैं तो वह ट्रेनों का शेड्यूल देखकर टिकट को बुक करें.

यह भी पढ़ें...

रेलवे अधिकारी ने दी ये जानकारी

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर (Gorakhpur News) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, ‘गोरखपुर कैंट स्टेशन के रिमांडलिंग, गोरखपुर-कुसम्ही तीसरी लाइन के निर्माण कर चल रहा है. तीसरी लाइन का निर्माण कर से कई सहूलियत मिल जाएगी. ट्रेनों को चलाने के लिए एक नया विकल्प मिल जाएगा. कैंट स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम में भवन से संचालित होगा तो पुराना भवन हटाया जा सकेगा. वहां प्लेटफार्म और अन्य सुविधा होगी. वहीं तीसरी लाइन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए लगभग 70 ट्रेनों का कैंसिल किया गया है.’

    follow whatsapp