गोरखपुर: सड़क किनारे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, दो मरे और एक घायल, मामला दर्ज

गोरखपुर (Gorakhpur News) शहर में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने गोरखनाथ ओवर ब्रिज पर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना…

UPTAK
follow google news

गोरखपुर (Gorakhpur News) शहर में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने गोरखनाथ ओवर ब्रिज पर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह/सात सितंबर की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार कार गोरखनाथ ओवर ब्रिज पर सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ गई और रेलिंग से टकराकर के बीच सड़क पर पलट गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार की चपेट में आए एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य मजदूर घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार सवार पीतांबर शर्मा, रामू ठाकुर, सुधीर और अमर प्रजापति नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

गोरखपुर: सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

    follow whatsapp