गोरखपुर जिले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में कुछ नहीं रहा है. पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के बारे में कुछ भी नहीं सोचा. विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता रहा है. गुंडों-मफियाओं का राज रहा है. गोरखपुर भी विकास के मामले में काफी पिछड़ा रहा है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
“यूपी में विकास के मॉडल के रूप में गोरखपुर से बेहतर उदाहरण नहीं है. गोरखपुर में यूपी के अलावा बिहार का भी बड़ा तबका आना चाहता है. यहां भाजपा की सरकार के पहले बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरसते रहे हैं. प्रबुद्धजनों को भाजपा का साथ देकर देश, प्रदेश और नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार को स्थापित करना होगा. विकास और सुशासन को आगे बढ़ाना प्रबुद्धजनों के हाथ में है.”
सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक 6 लेन शहर के पहले फ्लाईओवर का शुभारंभ किया. उन्होंने गोरखपुर के लोगों को 950 करोड़ रुपये की सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि यूपी तेजी से देश की अर्थव्यथा में नबर 1 बनने के लिए तेजी से अग्रसर हो रहा है. इस प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. निवेश, पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र में यूपी ने स्थापित किया है. गोरखपुर इसके लिए सबसे बड़ा उदाहरण है. गोरखपुर में 10 साल पहले क्या था. बिजली नहीं आती थी. रोज हत्याएं होती थीं. निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था. आज गोरखपुर में बिजली, सड़क और विकास दिखाई देता है.
सीएम योगी ने कहा,
“आज गोरखपुर में 1990 में बंद खाद कारखाना शुरू हो चुका है. 105 फीसदी की दर से उत्पादन हो रहा है. पीएम मोदी ने उर्वरक की कमी को पूरा करने के लिए बंद हो चुके खाद कारखानों को शुरू किया. एम्स, चार-चार यूनिवर्सिटी, बीआरडी मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा मिल रही है. नेपाल से लेकर लखनऊ-वाराणसी और महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया की कनेक्टविटी बेहतर हुई है.”
सीएम योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा था कि गोरखपुर शहर में 4 लेन की कनेक्टिविटी के साथ 6 लेन का फ्लाईओवर बनेगा? ट्रांसपोर्टनगर से पैडलेगंज तक सिक्सलेन फ्लाईओवर बनेगा. नमानि गंगे योजना के तहत नदियों की सफाई हो रही है. रामगढ़ताल में तमिल भाषा के निर्देशक और निर्माता शूटिंग हो रही है. बिजली की व्यापक सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 हजार, रेहड़ी लगाने वालों को लोन मिला है.
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में व्यापक जल जमाव के उपाय किये गए हैं. नए निकाय बनाए गए हैं. वहां रोजगार के अवसर भी सुलभ कराए जा रहे हैं. अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा. जो उत्साह आज आप लोगों ने दिखाया है. अपने जनपद, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए.
गोरखपुर में CM योगी बोले- जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं
ADVERTISEMENT