गोरखपुर: गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए शातिर चोर बने शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

गोरखपुर पुलिस ने दो ऐसे हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कारनामों को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आम तौर पर प्यार में पड़े…

UPTAK
follow google news

गोरखपुर पुलिस ने दो ऐसे हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कारनामों को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आम तौर पर प्यार में पड़े लोग अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए तमाम जतन करते हैं, लेकिन गोरखपुर में गर्लफ्रेंड को महंगे देने के शौक ने शख्स को शातिर चोर बना दिया. गोरखपुर पुलिस ने दो ऐसे हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया है जो गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए करते थे चोरी.

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को हाईटेक चोर के गैंग लीडर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंग के दो सदस्य फरार हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी हुए जेवरात, नकदी और दो तमंचा बरामद किया है.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान गैंग लीडर गोलू कुमार निवासी सूरजकुंड व राज बाल नेगी निवासी मधुबन बाजार मऊ के रूप में हुई. राज बाल नेगी वर्तमान में जेल बाईपास रोड पर रहता है. वहीं इनके फरार साथियों की पहचान दीपक डोम निवासी सूरजकुंड व मुकेश बिहारी के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार ये लोग पहले दिन में चोरी की बाइक के साथ रेकी करते थे और रात में दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते थे.

इन लोगों ने 1 सितंबर 2022 को शाहपुर के संजय कुमार जायसवाल, 26 सितंबर 2022 को शाहपुर के जितेंद्र विश्वकर्मा के हार्डवेयर की दुकान में चोरी की थी साथ ही 5 अक्टूबर 2022 को शाहपुर के दीपक शर्मा व 4 सितंबर 2022 को गोरखनाथ की दुर्गावती के मकान में चोरी किया था. गोलू पर पहले से 6 और राज बाल नेगी पर 4 केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे दो हाईटेक चोर जो अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उन्हें महंगे गिफ्ट देते थे और महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करते थे.

कामयाबी हो या नाकामी, हमेशा समर्थकों के ‘नेता जी’ रहे मुलायम सिंह यादव

    follow whatsapp