Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है. यहां गोलगप्पों को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के चलते हिंसा शुरू हो गई. देखते ही देखते बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई. आरोप है कि इस दौरान नाराज दुकानदार रवि गुप्ता ने घर की छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
यह मामला कानपुर देहात के राजेंद्र चौराहा का है. यहां 22 मई की शाम सत्यम नामक युवक एक दुकान पर गोलग्प्पे खा रहा था. इस दौरान वहां दूसरा शख्स गंगा सिंह पहले से मौजूद था. इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई. इसके बाद सत्यम की मां नीलम सिंह ने थाने में तहरीर दी. इसके आधार पर 10 अज्ञात लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया.
इसी बात की खुन्नस लेकर दूसरे पक्ष ने अगले दिन यानी 23 मई को विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते ये बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इस बीच हथगोले भी चले. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच दुकान के मालिक रवि गुप्ता ने छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों को चोट आई है. वहीं एक शख्स के पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने क्या बताया
इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश पांडे का कहना है कि 'गोलगप्पे की दुकान पर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक लड़के ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान बिल्डिंग के ऊपर दुकान के मालिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. इस विवाद में कुछ लोगों को चोट लगी है. फिलहाल बंदूक को बरामद कर लिया गया है और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
ADVERTISEMENT