उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जीका वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं अब एक नया मामला कन्नौज जिले से भी सामने आ गया है. न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने कन्नौज के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) के हवाले से बताया है कि जिले से 32 नमूने जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से एक जीका वायरस से संक्रमित पाया गया है.
ADVERTISEMENT
कन्नौज के सीएमओ ने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित शख्स कानपुर के शिवराजपुर गया था और वहां के एक गांव में एक रात रुका था. उन्होंने बताया कि कानपुर से लौटने के बाद शख्स ने खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत की. बकौल सीएमओ, संक्रमित शख्स के गांव से 19 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
कानपुर में जीका वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 79
कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया है कि जिले में 6 नवंबर तक जीका वायरस संक्रमण के 79 मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी (रैपिड रेस्पॉन्स टीम) मरीजों के घर का दौरा कर रही है, उनके वाइटल्स ले रही है और उन्हें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बता रही है.
कैसे फैलता है जीका वायरस, क्या होते हैं लक्षण?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, जीका वायरस एडीज मच्छरों से फैलता है. पहली बार साल 1952 में युगांडा और तंजानिया में इंसानों में इसका संक्रमण पाया गया था.
जीका वायरस से संक्रमितों के अंदर हल्का बुखार, चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द या सिरदर्द जैसे लक्षण होते हैं.
2 से 7 दिनों तक ये लक्षण दिख सकते हैं. शारीरिक संबंध बनाने से भी इस वायरस का संक्रमण हो सकता है.
सीएम योगी का निर्देश, जीका वायरस के इलाज और नियंत्रण के लिए व्यवस्था करें अधिकारी
ADVERTISEMENT