Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे में लगातार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. मगर कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ये ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपने कारनामों और कांडों से यूपी पुलिस की इज्जत ही दांव पर लगा देते हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस को लेकर अक्सर जनता कहती है कि पुलिसकर्मियों को यात्रा करना, होटल पर खाना खाना मुफ्त में ज्यादा पसंद आता है. पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब दिखाकर जनता को डराते हैं. ऐसे मामले सामने भी आते रहे हैं. दरअसल कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर से. यहां एक दारोगा जी नशे की हालत में मिठाई की दुकान पर पहुंच गए और मिठाई लेने के बाद दुकानदार से ही भिड़ गए. .
पैसों को लेकर हो गया विवाद
बता दें कि दारोगा जीसर्वेंद्र कुमार मिठाई की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने मिठाई ली. इसी दौरान पैसों को लेकर दुकानदार से उनका विवाद हो गया. आरोप है कि दारोगा जी ने मिठाई तो ले ली. मगर पैसे नहीं दे रहे थे. दारोगा नशे की हालत में थे. वह दुकानदार से बहस करने लगे और दुकानदार को हड़काना शुरू कर दिया. उसपर रौब दिखाना शुरू कर दिया. दारोगा मारपीट तक पर उतर आए.
वीडियो वायरल
ये देखते ही दुकानदार और दुकान के कर्मचारियों ने दारोगा जी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. दारोगा की ये वीडियो वायरल हो गई. मौके पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस दारोगा को अपने साथ थाने ले आई. ये वायरल वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आ गया. डीसीपी विजय ढूल ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच एसीपी को सौंप दी. फिलहाल दारोगा जी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT