Kanpur Samachar: चार दिन पहले कानपुर जिले के ईदगाह कब्रिस्तान में हिमालय का विलुप्त सफेद गिद्ध मिला था. आज कानपुर के नवीन मार्केट में एक सफेद उल्लू पाया गया है. ये सफेद उल्लू कहां से आया है, किसी को नहीं पता है. सुबह लोगों ने उल्लू को दुकान की खिड़की पर बैठे देखा. वहीं, उल्लू को देखने के लिए मार्केट में लोगों की भीड़ जुट गई है.
ADVERTISEMENT
वहीं, सफेद उल्लू के पाए जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को अपने कब्जे में ले ली. बताया जा रहा है कि सफेद उल्लू को चिड़ियाघर को सौंपा जाएगा.
कानपूर न्यूज़: स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जब हमने सुबह दुकान खोली तो उल्लू दुकान के बाहर खिड़की पर बैठा था. यह किसी से कुछ बोल नहीं रहा था. चुपचाप एक जगह बैठा हुआ था.
कानपूर समाचार: बता दें कि उल्लू भी देश में संरक्षित जीव में रखा गया है. कानपुर में इसके पहले 2 महीने पूर्व कानपुर के आईटी और शुगर इंस्टिट्यूट में चीता भी देखा गया था, जो वन विभाग के पकड़ में तो नहीं आया. ऐसे में चीता, सफेद गिद्ध और अब सफेद उल्लू कानपुर जैसे महानगर स्मार्ट सिटी में स्त्री के पशु-पक्षी का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं, वन अधिकारी लल्लू सिंह ने बताया कि उल्लू को संरक्षित पंक्षी माना जाता है. इसको हम चिड़ियाघर को सौंपेंगे. ये कहां से आया, अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.
कानपुर: महिला के गिर गए थे ₹13 हजार, दूसरी महिला को मिलें, जानिए फिर क्या हुआ
ADVERTISEMENT