UP News: मार्केट में हर रोज नए-नए फर्जी बाबा और उनके कांड सामने आते ही रहते हैं. ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा के चक्कर में पड़कर 222 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हाथरस में जैसे ही भगदड़ मची, वैसे ही सूरजपाल वहां से निकल गया. उसने पीछे मुड़कर एक बार भी अपने भक्तों का हाल नहीं पूछा. मगर फिर भी लोग ऐसे बाबाओं के जाल में फंस रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल अब कानपुर देहात में नया बाबा सामने आया है. ये बाबा 20 रुपये लेकर बोतल में फूंकता है और उसे अमृत पानी का नाम देता है. दावा है कि ये पानी पीने के बाद बड़ी से बड़ी बीमारी भाग जाती है और अगर कोई भूत-प्रेत के चपेट में भी होता है, वह भी सही हो जाता है. इस बाबा का ये धंधा अभी शुरू हुआ है. मगर ये क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनने लगा है और ग्रामीण इसके झांसे में भी आने लगे हैं.
कौन है ये बाबा?
बता दें कि ये बाबा देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में बने शक्ति पीठ में बैठता है. इसका नाम बाबा हरि ओम महाराज है. हाल ही में इसने पाखंड का ये धंधा शुरू किया है और भक्तों की आस्था के साथ भी खेल रहा है. इसका दावा है कि वह अमेरिका से लेकर कही के भी भूत बैठे-बैठे ही भगा सकता है.
इस बाबा का दावा है कि वह फूंक मारकर जो पानी देता है, उससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी खत्म हो जाती हैं. बड़ी से बड़ी समस्या और बीमारी, वह पानी पीने से खत्म हो जाती हैं. बाबा हरिओम नल का पानी लेता है और उसपर मंत्र फूंकता है. इसके बाद वह इस पानी को अमृत जल का नाम दे देता है.
अमृत जल के लिए लेता है 20 रुपये
बता दें कि अमृत जल के लिए बाबा भक्तों से 20 रुपये लेता है. बाबा के आस-पास उसके चेले-चपाटे भी मौजूद रहते हैं जो भक्तों पर नजर रखते हैं. बड़ी संख्या में बाबा के पास अब लोगों ने आना शुरू कर दिया है. ऐसे में लगातार बाबा का पाखंडी व्यापार बढ़ता जा रहा है और लोग इसके झांसे में आते जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT