कानपुर में बॉलर ने किया बोल्ड तो बैट्समैन ने खेला खूनी खेल, ग्राउंड पर ही कर दी हत्या

रंजय सिंह

• 03:20 AM • 20 Jun 2023

Uttar Prdaesh News: भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है लेकिन यही क्रिकेट कभी-कभी ऐसी बेरहम हकीकत लेकर सामने आता है, जिससे…

UPTAK
follow google news

Uttar Prdaesh News: भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है लेकिन यही क्रिकेट कभी-कभी ऐसी बेरहम हकीकत लेकर सामने आता है, जिससे देखने और सुनने वालों की ही रूह कांप जाती है. कानपुर में एक क्रिकेट मैच में बॉलर ने बैट्समैन को आउट क्या किया कि उसकी जिंदगी ही चली गई. आउट होने से बैटमैन इतना नाराज हुआ कि उसने बॉलर की गला दबाकर हत्या कर डाली पुलिस परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने मैं लगी है.

यह भी पढ़ें...
बॉलर ने किया बोल्ड तो बैट्समैन ने खेला खूनी खेल

कानपुर (Kanpur News) के घाटमपुर इलाके के रेवन्ना इलाके में डेरा राठी खला सा गांव है. इस गांव में सोमवार की शाम को लगभग 5 बजे गांव के बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उस समय हरगोविंद बैटिंग कर रहा था और सचिन बॉलिंग कर रहा था. इस दौरान सचिन ने हरगोविंद को आउट कर दिया.इस बात से हरगोविंग इतना नाराज हुआ कि उसने ग्राउंड पर ही सचिन से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान हरगोविंद का भाई भी उसका साथ देने आ गया. इसके बाद दोनों ने सचिन का गला दबाकर हत्या कर दी.

मैदान पर ही बॉलर की हत्या

सचिन की हत्या की सूचना पर उसके परिजन दौड़ते हुए ग्राउंड में आए और सचिन को उठाकर घाटमपुर हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला का कहना है कि इस मामले में क्योंकि मृतक और हत्यारे दोनों एक ही बंजारे टोले में रहते है. दोनों के परिवार बंजारा है. आपस में रिश्तेदार भी हैं. परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा करक पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है. परिजन जो तहरीर देंगे उसके अनुसार FIR करके कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने मृतक सचिन का फोटो मीडिया सेल में जारी करके अग्रिम कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी है. सचिन के पिता बाबू से बात करने की कोशिश की गई लेकिन के परिजनों ने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया. हत्या करने वाला हरगोविंद और उसका भाई मौके से फरार हो गए हैं.

    follow whatsapp