कानपुर: बीएसपी प्रत्याशी रहे मोहम्मद सफी समेत 8 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

रंजय सिंह

• 04:47 PM • 14 Mar 2022

कानपुर की चकेरी पुलिस ने कैंट विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी रहे मोहम्मद सफी उर्फ पप्पू बाली समेत 8 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस…

UPTAK
follow google news

कानपुर की चकेरी पुलिस ने कैंट विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी रहे मोहम्मद सफी उर्फ पप्पू बाली समेत 8 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. चकेरी थाना इंचार्ज मधुर मिश्रा की तरफ से दर्ज एफआईआर पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि मोहम्मद सफी समेत 8 आरोपी एक गैंग चलाते हैं. इस गैंग का लीडर सफी का भाई आरिफ उर्फ चिरैंधा है. सफी पर क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने और जुआ खेलने का आरोप है. इस मामले में उसके खिलाफ आधे दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार यह गैंग शहर में कई अपराधों में लिप्त रहा है. आरोपी सफी चकेरी के मोती नगर में रहता है. उसके खिलाफ जब से गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, वह और उसका भाई फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

इस मामले को लेकर एसीपी राहुल मिठास का कहना है, “पप्पू बाली के गैंग में सात लोग हैं. उनके कई आपराधिक केस दर्ज हैं, इसलिए इन लोगों ने ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.”

UP: अब विधान परिषद चुनाव में बहुमत हासिल करने पर BJP की नजर, जानिए मौजूदा स्थिति

    follow whatsapp