Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग लड़की ने कानपुर पुलिस पर ऐसा आरोप लगाया है, जिससे हड़कंप मच गया है और कानपुर पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दरअसल कानपुर में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई. आरोप है कि जब पीड़िता के परिजन उसे पुलिस के पास लेकर पहुंचे तो वहां आरोपी पहले से एक कमरे में बंद था.
ADVERTISEMENT
पीड़िता का आरोप है कि महिला सिपाही उसे उसी कमरे में ले गईं, जहां आरोपी था. इसके बाद महिला सिपाही ने पीड़िता को नंगा करके उसे आरोपी के पास खड़ा किया और उसके फोटो खींचे. पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी घर आकर अपने परिजनों को दी. बताया जा रहा है कि पीड़िता इस घटना से इतनी अपमानित महसूस हुई कि वह बेहोश हो गई. पीड़िता पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच की और 1 घंटे की जांच में ही कह दिया कि पीड़िता के आरोप गलत पाए गए हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के साढ़ थाने के एक गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली नाबालिग लड़की को गांव के ही पूर्व प्रधान का भतीजा अक्सर परेशान करता है. आरोप है कि युवक नाबालिग के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि चार दिन पहले आरोपी युवक ने फिर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. आरोपी ने बेटी का फोन भी तोड़ दिया. बेटी वापस घर आ गई और उसने परिजनों को सारी बात बताई.
पीड़िता के पिता के मुताबिक, परिजन बेटी को लेकर पुलिस के पास गए. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने परिजनों से शिकायत पत्र लिखने के लिए कहा और परिजनों को चौकी से बाहर भेज दिया.
पुलिस पर गंभीर आरोप
पिता के मुताबिक, थोड़ी देर में बेटी भी घर आ गई. घर आकर बेटी ने जो बताया उसे सुन परिजनों के होश उड़ गए. पीड़िता के पिता के अनुसार, बेटी ने बताया कि महिला सिपाही उसे अपने साथ कमरे में ले गई. उस कमरे में आरोपी भी बंद था. वहां महिला सिपाही ने जबरन उसके कपड़े उतार दिए और उसे नग्न कर दिया. इसके बाद महिला सिपाही ने उसे आरोपी के बराबर में खड़ा कर दिया और जबरन उसके आरोपी के साथ फोटो खींच लिए.
शादी तो इसी से करनी पड़ेगी
पीड़िता ने बताया है कि महिला सिपाही ने इस दौरान उससे कहा कि तुम्हें शादी तो इसी से करनी पड़ेगी. बता दें कि जब पीड़िता ने घर आकर परिजनों को ये बात बताई तो वह थोड़ी देर बाद बेहोश हो गई. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. परिजनों का कहना है कि बेटी को अपमानित किया गया है. इससे वह इतनी आहत हुई है कि वह कोमा में चली गई है.
1 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोप कर दिया खारिज
इस मामले में Up Tak ने पुलिस अधिकारियों से बात की और मामले पर उनका पक्ष जाना. इसके 1 घंटे के अंदर ही मीडिया सेल पर लखनऊ साउथ के एडीसीपी अंकिता शर्मा का बयान आ गया. उन्होंने कहा, “पीड़ित लड़की की परिजनों ने थाने में लड़की के कपड़े उतार कर फोटो खींचने के जो आरोप लगाए हैं, वह सही नहीं है. मगर फिर भी आरोपों की जांच की जा रही है.” फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. देखना ये होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है.
ADVERTISEMENT