गर्लफ्रेंड का फोटो वायरल किया प्रेमी ने एक्स बॉयफ्रेंड का किया ये हाल, प्रेमिका को वीडियो कॉल कर माफी मंगवाई

सिमर चावला

03 Oct 2023 (अपडेटेड: 03 Oct 2023, 10:56 AM)

Uttar Pradesh News : कानपुर (Kanpur News) में एक बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड के चक्कर में ऐसा बवाल हुआ कि क्षेत्र में हड़कंप काम…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : कानपुर (Kanpur News) में एक बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड के चक्कर में ऐसा बवाल हुआ कि क्षेत्र में हड़कंप काम मच गया. दरअसल, गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो वायरल करने के शक में एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड को बंधक बनाकर घंटो तक पीटा. गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए वीडियो कॉल पर पिटाई करी और माफी भी मंगवाई.

यह भी पढ़ें...

गर्लफ्रेंड का फोटो वायरल किया तो 6 घंटे पीटा

पूरा मामला सोमवार शाम चकेरी का है, जहां पर आनंद नगर में रहने वाले एक डिफेंस कर्मी का बेटा कृष्णा वर्मा जो बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है, एक क्लासमेट सत्यम शुक्ला के बुलाने पर गुरु गोविंद सिंह चौकी पहुंचा. वहां पहुंचते ही आरोपी कृष्ण मित्तल ने अपने साथियों के साथ पिस्टल लगाकर उसे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया और फिर घंटे तक गाड़ी घुमा कर उसकी पिटाई करते रहें. इसी बीच उसने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया और लाइव वीडियो पर माफी भी मंगवाई.

प्रेमिका को वीडियो कॉल कर माफी मंगवाई

कृष्ण वर्मा तब तक अपने परिजनों को लाइव लोकेशन भेज चुका था और जब शाम को आरोपियों ने वापस चकेरी पर उसे छोड़ा तो परिजन वहां पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कृष्ण मित्तल को हिरासत में ले लिया. मौके से फॉर्च्यूनर गाड़ी एक लाइटर वाली नकली पिस्तौल भी बरामद की. पूछताछ के दौरान कृष्ण मित्तल ने बताया कि कृष्ण वर्मा ने उसकी गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो वायरल कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

छात्रों से जुड़ा हुआ मामला होने के कारण किडनैपिंग की धारा की वजह आईपीसी की धारा 342 यानी किसी को बंधक बनाना या फिर होकर मारपीट करना जोड़ी गई है. वहीं पीड़ित कृष्ण वर्मा ने पुलिस को बताया कि, ‘उसकी गर्लफ्रेंड ने कृष्ण मित्तल की बड़ी गाड़ियों और रुपए को देख उसे छोड़ दिया था. इसके बाद खुन्नस में आकर उसने एक फोटो वायरल कर दी थी. पुलिस के मुताबिक अगर लड़की इस मामले में कंप्लेंट देती है तो आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा लेकिन फिलहाल लड़की के परिवार से किसी तरीके का कोई संपर्क नहीं साधा गया है.

डीसीपी ईस्ट शिवाजी ने बताया है कि, ‘आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मौके से जो पिस्तौल बरामद हुई थी वह एक लाइटर है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp