‘क्रिश’ की नकल कर कानपुर में स्कूल की पहली मंजिल से कूद तीसरी क्लास का स्टू़डेंट हुआ घायल

सिमर चावला

21 Jul 2023 (अपडेटेड: 21 Jul 2023, 08:08 AM)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कक्षा तीन के एक छात्र ने सकूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी है. ऐसा कहा…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कक्षा तीन के एक छात्र ने सकूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि छात्र ऋतिक रोशन की क्रिश मूवी से प्रभावित था, जिसके चलते उसने छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल छात्र का फिलहाल इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

15 फीट की ऊंचाई से कूदा था छात्र

आपको बता दें कि बाबू पुरवा की अनिल सी कॉलोनी में रहने वाले एक कारोबारी का बीटा वीरेन स्वरुप स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है. बुधवार को वह पानी पीने के बहाने क्लास से बाहर निकला और रेलिंग से नीचे कूद गया. ऐसा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की क्रिश मूवी देखने के बाद उसने ऐसा स्टंट किया. 15 फीट की ऊंचाई से कूदने के चलते छात्र की नाक, पैर और हाथ पर चोटें आई हैं.

घायल छात्र ने अपनी मां से कहा कि उसे क्रिश फिल्म का सुपर हीरो पसंद है. वह सुपर हीरो की तरह स्टंट करना चाहता था क्योंकि ऊंचाई से कूदने के बाद सुपर हीरो सीधे अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है.

प्रिंसिपल ने बताई ये बात

उसके साथ तीन-चार छात्र और भी थे. छात्र ने अपने साथियों से भी कूदने को कहा था. यह सुनकर बाकी छात्र लौट आए, लेकिन उन्होंने कथित तौर ओर उसे कूदने के लिए उकसाया था. प्रिंसिपल नंदिता माली के मुताबिक, छात्र ने खुद ही छलांग लगाई थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

 

    follow whatsapp