कच्चे मकान में 2 पंखे और एक कूलर पर आया 24 लाख का बिजली बिल, कानपुर के चंद्रशेखर संग गजब हुआ

सिमर चावला

02 Jul 2024 (अपडेटेड: 02 Jul 2024, 03:56 PM)

कानपुर में एक कच्चे घर में रहने वाले युवक का बिजली बिल ऐसा आया, जिसपर किसी को भरोसा न हो. इस बिजली बिल को देखकर युवक का पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

UPTAK
follow google news

Kanpur Viral News: उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. हाल के दिनों में बिजली कटौती ने प्रदेश के लोगों का जीवन हलकान कर रखा है. इस बीच कानपुर से बिजली विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा. फिलहाल बिजली विभाग इस कारनामे की वजह से अपनी ही किरकिरी करा रहा है.

यह भी पढ़ें...

हुआ दरअसल यह कि कानपुर में एक कच्चे घर में रहने वाले युवक का बिजली बिल ऐसा आया, जिसपर किसी को भरोसा न हो. इस बिजली बिल को देखकर युवक का पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवक कैंट क्षेत्र निवासी पीड़ित चन्द्रशेखर हैं. आइए आपको इनकी पीड़ा वाली कहानी बताते हैं. 

असल में चंद्रशेखर का चार से पांच महीने से बिजली का बिल होल्ड बता रहा था. इसकी जानकारी के लिए  पीड़ित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. दफ्तर पहुंचने पर वहां के बाबू ने जब चन्द्रशेखर के बेटे रंजीत का बिजली का बिल निकाला तो उसे देखकर युवक के पैरो तले जमीन खिसक गई. बिजली का बिल  23 लाख 94 हजार 512 रुपये का था.  

जब पीड़ित से इस मामले में बात की गई, तो पता चला कि उसका घर कच्चा है. सिर्फ 1 कूलर, एक फ़्रिज और  2 पंखे लगे हैं. घर कच्ची बस्ती में स्थित है, छत पर टीन शेड लगी हुई है. यूपी Tak ने इसे लेकर केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला से बात की. उनका कहना है कि यह मामला अधिकारियों की जानकारी में है और यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ है. 

उन्होंने बताया कि केस्को के सर्वर में किए गए बदलावों के कारण कुछ मीटरों में तकनीकी कमी आ गई है, जिसके चलते सही डेटा नहीं लिया जा सका. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उपभोक्ता का समाधान किया जाएगा और उन्हें इतना बड़ा बिल जमा नहीं करना पड़े

.

    follow whatsapp