Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां एक कथित तौर पर महिला की झोपड़ी हटवाने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राज किशोर साहू की जमकर पिटाई कर दी गई. सामने आए वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि महिला और उसके परिजनों ने भाजपा नेता को इतना पीटा कि उनके कपड़े तक फट गए और वह अर्धनग्न अवस्था में हो गए. भाजपा नेता ने आरोपी महिला और परिजनों पर FIR दर्ज कराई है. जबकि दूसरी तरफ महिला ने भी भाजपा नेता के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में एप्लीकेशन थाने में दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
बता दें कि यह मामला कानुपर इलाके के भगुआपुर गांव का है. यहां रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राज किशोर साहू कुछ लोगों को साथ लेकर एक महिला की झोपड़ी हटाने गए थे. सामने आई जानकारी के मुताबिक, राज किशोर साहू ने वहां पर एक जमीन का सौदा कराया था. उसी जमीन के बगल में महिला की झोपड़ी थी, जिसको हटाने के लिए वह बात करने पहुंचे थे. मगर इस दौरान महिला और उसके परिजनों ने राज किशोर को पकड़ लिया और उसके बाद उनको जमकर पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के दौरान राज किशोर के कपड़े फाड़ दिए गए और उनको अर्धनग्न कर दिया गया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता चुपचाप मार खाते रहे और साथ में ये भी कहते रहे ‘मार लो मार लो.’ बता दें कि इस दौरान महिला कुछ लोगों से वीडियो बनाने को भी कहती रही. ऐसे में भाजपा नेता की पिटाई की यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले में डीएसपी अमरनाथ यादव ने कहा, “महिला और उसके परिजनों ने राजकिशोर को मारा पीटा है. उनके कपड़े फाड़ डाले, जिसकी FIR दर्ज कर ली गई है. महिला ने जो एप्लीकेशन दी है वह पेशबंदी में मानी जा रही है. फिर भी हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT