कथित तौर पर नींद की गोलियों के ओवरडोज के कारण सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान अस्पताल में भर्ती हैं. इनके परिजनों को आरोप है कि पत्नी से चल रहे तलाक के मामले को निपटाने के लिए ससुराल वालों ने मुआवजे के तौर पर ढाई करोड़ की मांग की थी, जिसके बाद से फरहान डिप्रेशन में थे. इधर इनकी पत्नी के मायके वालों का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं. ऐसी कोई मांग नहीं की गई थी.
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात है कि फरहान के खिलाफ सीएम ऑफिस के दखल के बाद पत्नी को तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया था. फरहान पर दहेज की मांग और मारपीट का भी आरोप है. पुलिस आयुक्त के आदेश पर दर्ज मामले में मुख्य आरोपी के भाई और उनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि नींद की गोलियों के कथित ओवरडोज के बाद मंगलवार को फरहान सोलंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक फरहान अपने कमरे में बेहोश पड़े मिले थे. इसके बाद जल्द ही परिवार के सदस्यों ने उसे सर्वोदय नगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने मामले को नींद की गोली का ओवरडोज बताया. डॉक्टरों ने फरहान की हालत स्थिर बताई है.
फरहान के भाई का आरोप है कि इरफान (सपा विधायक) के निर्देश पर फरहान ने अपने ससुराल वालों से बात करने की कोशिश की लेकिन ससुराल वालों के द्वारा 2.5 करोड़ की भारी मांग की गई. जिसके बाद वह तनाव के कारण नींद की गोलियां खा रहे हैं. दूसरी ओर फरहान के ससुर का कहना है कि आरोप झूठे हैं और ऐसी कोई मांग नहीं की गई थी. यह हम पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. अंबरीन (फरहान की पत्नी) ने सिर्फ इतना कहा कि वह अपने बच्चों के अधिकार चाहती हैं.
गिरफ्तारी से खुद को बचाने के लिए यह सिर्फ एक नौटंकी है. मैंने फरहान से फोन पर बात की और उसने मुझसे कुछ पैसे लेकर मामला सुलझाने को कहा. फरहान ने मुझे 40 लाख रुपये देने की पेशकश की, लेकिन मैंने उसे अपने पोते-पोतियों का खर्च वहन करने के लिए कहा. उन्होंने 2019 में मेरी बेटी को ट्रिपल तालक दिया, लेकिन विधायक इरफान के दबाव के कारण मेरी शिकायत के बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. विधायक जी ने मुझे कई बार इस मामले को सुलझाने के लिए बैठने को कहा, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
फरहान के ससुर जावेद
सहारनपुर: महिला ने लगाया दहेज के लिए पति पर पीटने और तीन तलाक देने का आरोप, सुनाई आपबीती
ADVERTISEMENT